न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार द्बारा राघौगढ़ नगर में किया गया स्वागत


 


 


राघौगढ़ ।  न्यु आदर्श श्रमजीवी पत्रकार द्बारा राघौगढ़ नगर में दिन रात मेहनत करके अपनी लग्न निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रहे ऐसे वीर जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए न्यु आदर्श श्रमजीवी पत्रकार द्बारा फुल मालाओं से स्वागत किया गया । उक्त सम्मान‌ सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए किया गया। जिसमें राघौगढ़ थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जादौन समेत राघौगढ़ में लगाये गये चेक प्वाइंटो पर तैनात जवानों एवं स्टाफ का स्वागत किया गया साथ ही वन‌ विभाग के स्टाफ के अलावा एसडीओ सुरेश अहिरवार एवं रेंजर केसी अहिर एवं न.पा.राघौगढ विजयपुर से सफाई दरोगा अनिल जोशी के साथ साथ समस्त मेट एवं सफाई सेवकों का माला पहनाकर स्वागत सम्मानित किया गया । दरअसल यह सभी यौद्बा जनता की सेवा में दिन-रात लगे हुये ।इसी उद्देश्य को लेकर इनका सम्मान फुल मालाओं से न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा किया गया।इस मौके पर न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र वीलर बान, प्रदेश अध्यक्ष दीपक वीलर बान, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मवीर सिंह सोलंकी, प्रदेश सचिव सतीश सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुरुषौत्तम धाकड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश धाकड़,जिला प्रभारी राहुल सैनी जैतपुरिया,माखन सैनी पत्रकार, सहयोगी विजय गुर्जर,संदीप मेहरा समाजसेवी, जितेन्द्र सैनी,आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image