गुना । नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के खिलाफ जहां पूरा देश दिन-रात लगा हुआ है। वहीं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग तन मन से देशहित में सेवाएं दे रहे हैं। इसमें जिले के आयुष विभाग के चिकित्सक भी कंधे-से-कंधा मिलाकर मैदान में डटे हुए हैं । जिला कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन के निर्देशानुसार चाहे बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग और होम क्वॉरेंटाइन सेंटर की ड्यूटी हो या फिर आयुक्त आयुष डॉक्टर एम.के . अग्रवाल के निर्देश।
गुना जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर शारदा मिश्रा द्वारा संपूर्ण जिले में डोर-टू-डोर त्रिकुट काढ़ा, शसमनीवटी या होम्योपैथिक आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण लगातार किया जा रहा है। अभी तक जिले में आयुर्वेद काढ़ा एवं शसमनीवटी से 42,788 तथा होम्योपैथिक दवा से 15,208 से अधिक लाभार्थी हुए हैं। इस प्रकार जिले में अभी तक कुल 57,996 से अधिक व्यक्तियों तक आयुष विभाग की सेवाओं का लाभ पहुंचाया गया है।
इस कार्य में एक ओर जहां डॉक्टर पी.एस. धाकड़ एवं डॉक्टर जे.एस. यादव सहायक नोडल अधिकारी के रूप में सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक रोग प्रतिषेधात्मक औषधियों के वितरण का संपूर्ण कार्य गठित 24 दलों के साथ पूर्ण कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर डॉ. कुलदीप गनावे, डॉक्टर अंकित अग्रवाल, डॉक्टर विजय वर्मा, डॉक्टर अनूप सोनी, डॉक्टर नीरज मीणा, डॉक्टर सोनू रघुवंशी, डॉक्टर आकांक्षा गुप्ता, डॉक्टर सरिता, 4 डाम मोबाइल यूनिट टीमों का प्रतिनिधित्व कर स्क्रीनिंग एवं होम क्वॉरेंटाइन का कार्य संभाल रहे हैं।