- |
विदिशा। |
जिले के किसानों से व्यापारीगण सौदा पत्रक के माध्यम से गेहूं खरीदी का कार्य कर रहे है जिसकी शुरूआत सोमवार 20 अप्रैल से हुई है। सौदा पत्रक मंडी के माध्यम से किसान और व्यापारियों के मध्य तैयार किया जा रहा है विदिशा जिले में ग्राम दरगुंवा के कृषक श्री प्रेम सिंह राजपूत ने सौदा पत्रक के माध्यम से अपना गेहूं घर बैठे बेचा है। उनका कहना है कि मंडी में दो-तीन दिन ही लग जाते थे तब कही जाकर अनाज की बिक्री हो पाती थी। शासन के द्वारा सौदा पत्रक लागू कर हम किसानों की समस्या को मिनिटो में हल किया है। जहां पहले कृषि उपज मंडी में गेहूं लेकर जाते थे उसके बाद नम्बर आने तक इंतजार करना पड़ता था फिर व्यापारी औने पौने भाव में फसल लेने के लिए तैयार हो जाते थे। चूंकि मंडी में ही गेहूं लेकर खडे रहते थे ऐसे समय दाम कम मिलने पर भी बेच देते थे। परन्तु अब सौदा पत्रक में गेहूं पहले दिखाया गया व्यापारी द्वारा पहले रेट बताया गया है जिसका अनुबंध मंडी के माध्यम से हुआ है और आज मेरा तीन सौ क्विंटल गेहूं विदिशा ट्रेडिंग कंपनी के द्वारा क्रय किया गया है। गेहूं तुलाई से लेकर लाने का भाडा भी बचा है वही मंडी के चक्कर लगने से निजात मिली है घर बैठे गेहूं बेचने की शुरूआत कराने पर शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। |
सौदा पत्रक ने घर बैठे गेहूं बेचा "सफलता की कहानी" -