सूखी खिचड़ी व सत्तू का वितरण |
- |
विदिशा । आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से छोटे बच्चो को उनके घरों पहुंचकर सूखी खिचड़ी और सत्तू का वितरण किया जा रहा है कि जानकारी देते हुए विदिशा शहरी परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन के पीछे नवनिर्मित पुलिस क्वार्टरों के आस-पास 22 परिवार कच्चे झोपडी बनाकर रह रहे है। इन परिवारों के लिए पुलिस द्वारा सुबह एवं शाम को भोजन के पैकेट प्रदाय किए जा रहे है किन्तु इनके छोटे बच्चो को सुबह खाने मे कुछ नही मिल रहा था कि जानकारी प्राप्त होने पर गुरूवार से सभी छोटे बच्चों के लिए आंगनबाडी के माध्यम से सुखी खिचड़ी ओर सत्तू का वितरण किया गया है। |
सूखी खिचड़ी व सत्तू का वितरण