टीकाकरण कार्य पूर्ववत् रहेगा जारी

 



गुना । आयुक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य संचालनालय स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं श्री फैज अहमद किदवई द्वारा समस्‍त मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी एवं समस्‍त जिला टीकाकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के दौरान टीकाकरण कार्य संस्थागत तथा आउटरीच (निर्देशानुसार) का आयोजन यथावत जारी रखा जाए। टीकाकरण सेवाएं (गर्भवती महिलाओं सहित) संस्थागत बर्थ डोज़ सेवाएं पूर्ववत अनवरत संचालित होती रहे, सुनिश्चित करें।
 इस आशय की जानकारी में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.पी. बुनकर समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में दैनिक टीकाकरण सत्र जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सी.एच.सी. तथा आवश्यकतानुसार अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं पर आयोजन हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर अतिरिक्त आउटरीच टीकाकरण सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं। आउटरीच सत्रों का निर्णय लोकल स्तर पर लें ताकि कार्यकर्ता एवं कम्युनिटी के स्वास्थ्य पर असर न हो। लॉकडाउन के पश्चात कैचअप सत्र आयोजन की तैयारियां की जाये। ड्रॉपआउट तथा लेफ्टआउट हितग्राहियों की सूची पूर्व से निर्मित रहे। सत्र आयोजन के समय टीकाकरण किया जाए।  शीत श्रृंखला के नियमों का पालन पूर्ववत करें।


टीकाकरण पूर्व
 ए0वी0डी0 को वैक्सीन ले जाने के लिये जिला दवारा पास जारी किए जाएं ताकि ए0वी0डी0 को वैक्सीन, टीकाकरण सत्र स्थल तक ले जाने में कठिनाई ना हो। उन्‍होंने निर्देशित किया कि ए0वी0डी0 अनिवार्य रूप से मास्क तथा दस्तानों का उपयोग किया जाए। कोल्ड चेन हेन्डर द्वारा ए0वी0डी0 को वैक्सीन देने के पूर्व सैनिटाईजर का आवश्यक रूप से प्रयोग करें। प्रत्येक कोल्ड चेन फोकल प्वाईन्ट को जिला द्वारा समुचित संख्या में सैनिटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। प्रत्येक टीकाकरण सत्र के पूर्व सभी लाभार्थियों को टीकाकरण सत्र स्थल तथा समय की सूचना दी जाए। यदि किसी लाभार्थी को तेज बुखार, सूखी खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ आदि की समस्या हो रही हो तो चकित्सा अधिकारी के सलाह के बाद ही वैक्सीन दी जाए।


टीकाकरण के दौरान
 एक समय पर एक लाभार्थी को ही टीकाकृत किया जाए। प्रत्येक लाभार्थी के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाये रखना सुनिश्चित किया जाए। वैक्सीनेटर दवारा टीकाकरण सत्र शुरू करने के पूर्व अपने हाथों को साबुन से धोना,प्रत्येक लाभार्थी को टीकाकरण के बाद, वैक्सीनेटर दवारा सैनिटाइजर का उपयोग करना तथा वैक्सीनेटर दवारा मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है। सेफ इंजेक्शन प्रेक्टिसैस का वैक्सीनेटर द्वारा अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए। टीकाकरण सत्र समाप्‍त होने के बाद बायो मेडिकल वेस्‍ट जैसे सिरिंज, नीडल आदि को लाल और काले बैग का उपयोग करते हुए कोल्‍ड चेन फोकल पॉइंट में लाना सुनिश्चित किया जाए। कोलड चेन फोकल पॉइंट पर नियमित टीकाकरण से संबंधित बायो मेडिकल वेस्‍ट प्रबंधन के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निस्‍तारण करें।
 उन्‍होंने निर्देशित किया है कि टीकाकरण कार्य में संलग्‍न समस्‍त अधिकारी एवं कर्मचारी आवश्‍यक रूप से अपना परिचय पत्र साथ में रखें ता‍कि आवागमन में कोई कठिनाई न हो। लाभार्थी को सभी वैक्‍सीन समय पर दिया जाना आवश्‍यक है ताकि वैक्‍सीन प्रिवेंन्‍टेबल बीमारियों से बचा जा सके। कोई भी स्‍टाफ यदि सर्दी-खांसी, बुखार या गंभीर बीमारी से पीडि़त है तो वे ड्यूटी से मुक्‍त रहें। यदि कोई भी गर्भवती महिला या बच्‍चा अस्‍वस्‍थ मिलता है तो इसकी सूचना तत्‍काल बीएमओ को दी जाए। साथ ही उपचार हेतु हितग्राहियों को नजदीकि अस्‍पताल में रैफर किया जाए। सभी परिवारजनों को कपड़े का फेस मास्‍क लगाने, सोशल डिस्‍टेंसिंग रखने तथा हैंडवाश करने हेतु टीम प्रेरित करे।


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image