गुना । जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमति ज्योति बघेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रबि विपणन वर्ष में शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त 68 खरीदी केन्द्रों में प्रारंभ है। जिले में अब तक 5445 कृषकों का कुल 245944.57 क्विंटल गेहूं खरीदी केन्द्र में उपार्जित हुआ है। इनमें आज 23 अप्रैल 2020 को 25570.00 क्विंटल गेहूं खरीदी शामिल है।