गुना । डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्रीमति सोनम जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 27 मार्च 2020 से 23 अप्रैल 2020 तक नगरीय निकाय गुना, नगरीय निकाय राघौगढ़, नगर परिषद आरोन, नगर परिषद चांचौडा तथा नगर परिषद कुंभराज में सूखे सामान के 9945 तथा पके सामान के 293078 पैकेट का वितरण किया गया है।
दी गई जानकारी अनुसार नगरीय निकाय गुना में सूखे सामान के 4077 तथा पके सामान के 234774 पैकेट, नगरीय निकाय राघौगढ़ में सूखे सामान के 2814 पैकेट, नगर परिषद आरोन में सूखे सामान के 344 पैकेट, पके सामान के 11491 पैकेट, नगर परिषद चांचौडा में सूखे सामान के 2033 पैकेट, पके सामान के 17873 पैकेट तथा नगर परिषद कुंभराज में सूखे सामान के 677 पैकेट एवं पके सामान के 28976 पैकेट वितरित किए गए हैं।