गुना । कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार 11 अप्रेल को आयोजित की जाने वाली वर्ष 2020 की दूसरी नेशनल लोक अदालत को स्थगित कर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा नेशनल लोक अदालत आयोजन की तिथि परिवर्तित की जाकर नेशनल लोक अदालत आयोजन हेतु 09 मई 2020 की तिथि निर्धारित की गई थी। किंतु देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम न होने के कारण परिवर्तित तिथि 09 मई 2020 को नेशनल लोक अदालत के आयोजन को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाने की नवीन तिथि निर्धारित होने पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।