आरोग्य सेतु आईवीआरएस सेवा-1921

 




गुना । जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमति नीरजा सक्‍सेना द्वारा सर्व-साधारण से नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19)  के संक्रमण से बचाव एवं फैलने से रोकने हेतु आमजन को घर पर रहने कि अपील की गयी है। उन्‍होंने बताया कि नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में भारत सरकार द्वारा देश भर में नागरिकों को 1921 नंबर से कॉल करके एक टेलीफोनिक सर्वेक्षण एनआईसी द्वारा IVRS के माध्यम से किया जाना है। इसमें नागरिकों को 1921 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। कॉल के बाद कॉल डिसकनेक्ट होगी और कॉल करने वाले को वापस कॉल बैक प्राप्त होगी।  कॉल बैक के माध्यम से कॉल करने वाले के स्वास्थ के बारे में विभिन्न इनपुट्स लिए जाएंगे। जिसमे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली  जायगी। पूछे जाने वाले प्रश्न आरोग्य सेतु एप से जुड़े हैं।  नागरिकों  द्वारा दी गई प्रतिक्रियाओं से नागरिकों को स्वास्थ्य का संकेत देने वाला एक एस.एम.एस. मिलेगा।  नागरिकों को आगे भी अपने स्वास्थ्य की स्थिति के लिए अलर्ट मिलते रहेंगे।
 उन्‍होंने इस संबंध में जिला गुना  के समस्त आमजन से यह अपेक्षा की है कि कॉल के दौरान सर्वे की सही जानकारी दी जाये। जिससे कि सरकार को कोरोना की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके। साथ ही आमजन को यह भी कहा गया है कि वे 1921 से मिलते जुलते नंबर से आने वाले कॉल से सावधान रहें और 1921 के अलावा मिलते जुलते नंबरों से आने वाले कॉल पर अपनी जानकारी साझा नही करें। 


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image