गुना जिला मुख्यालय में कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन के मद्देनजर स्थापित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में समस्याओं के निराकरण, आवश्यकताओं एवं उपचार के लिए टेली मेडिसिन के लिए नागरिक दूरभाष नंबर 07542-259744 पर एवं उपचार हेतु वाट्सअप नंबर 7649884800 पर निरंतर संपर्क कर रहे हैं। नागरिकों के फोन करने पर उन्हें लाईन व्यस्त नही मिले, को देखते हुए कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन के निर्देशानुसार एक अतिरिक्त लेण्ड लाईन नंबर 07542-259044 स्थापित किया गया है। नागरिकगण उक्त नंबर पर भी नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं।
दी गयी जानकारी के अनुसार जिले में नियंत्रण कक्ष के स्थापित दिनांक से अब तक कुल 32720 कॉलें प्राप्त हुईं। जिनमें भोजन हेतु 27715, राशन हेतु 4795, मेडिकल हेतु 31 तथा अन्य से संबंधित 179 सहायता से संबंधित कॉल शामिल हैं।