''जीवन शक्ति योजना'' का  सफलतापूर्वक नगरीय निकायों द्वारा क्रियान्वित कराने नोडल अधिकारी नियुक्‍त

 




गुना । औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में कलेक्‍टर श्री एस. विश्‍वनाथन द्वारा जीवन शक्ति योजना अंतर्गत आम नागरिकों को सूती मास्‍क उपलब्ध कराने हेतु योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले के समस्त निकायों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डिप्‍टी कलेक्टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमति सोनम जैन को बनाया गया है।
 इस आशय के जारी आदेश अनुसार नगरीय निकाय गुना हेतु प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी गुना श्री संजय श्रीवास्तव मो० 8966806360, नगरपालिका राघौगढ़ हेतु प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी राघौगढ़ श्री हरिश श्रीवास्तव मो. 9826255404,  नगरपरिषद आरोन हेतु प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरोन श्री रामाशंकर मो० 9981020867, नगरपरिषद चांचौड़ा हेतु प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी चांचौड़ा श्री ब्रजेश गुप्ता मो. 9893384193 एवं नगरपरिषद कुंभराज हेतु प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुंभराज श्री तेजसिंह यादव मो० 9893462754 को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। तकनीकी सहायक श्री सतीश श्रीवास्तव सिटी मिशन मैनेजर रहेंगे। 
 नगरीय निकाय में संबंधित महिला द्वारा निर्मित मास्‍क की योजना अनुसार गुणवत्‍ता का परीक्षण करके संग्रहण करना एवं महिला को पावती देना तथा उक्‍त पावती की प्रविष्‍टी पोर्टल पर करना, मास्‍क का संधारण का रिकॉर्ड रखना, योजना की मार्गदर्शिका अनुरूप क्रियान्‍वयन करना तथा जिला स्‍तरीय नोडल अधिकारी को प्रतिदिन सायं 5 बजे प्रतिदिन कार्यवाही करेंगे। 


Popular posts
बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता  सकुशल पहुंच रही है अपने  घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
Image
देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ
Image
13 मई को किसान मोर्चा द्वारा गेहूं तुलाई केंद्रों पर पिलाया जावेगा काढ़ा  : देवेंद्र रघुवंशी                
एक दिन में रिकॉर्ड  52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी कलेक्टर के  निर्देशन में  नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं
Image
 प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार  करा कर उनके घर पहुचने की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय किरार धकड़ महासभा ने
Image