गुना । जीवन शक्ति योजनांतर्गत जिले में महिलाओं द्वारा पंजीयन कराया जाकर सूती मास्क बनाए जाने प्रारंभ कर दिए हैं। अभी तक 75 महिला उद्यमियों द्वारा 15000 मास्क निर्माण कर संबंधित नगरीय निकायों को उपलब्ध कराए गए हैं। पूरे प्रदेश में योजनांतर्गत मास्क एकत्रित करने में गुना जिला प्रथम स्थान पर है।
इस आशय की जानकारी में डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्रीमति सोनम जैन ने बताया कि 05 मई 2020 तक नगर पालिका परिषद गुना अंतर्गत 27 महिला उद्यमियों द्वारा 5400 मास्क, नगर पालिका राघौगढ़ अंतर्गत 30 महिला उद्यमियों द्वारा 6000 मास्क, नगर परिषद आरोन अंतर्गत 05 महिला उद्यमियों द्वारा 1000 मास्क, नगर परिषद कुम्भराज अंतर्गत 04 महिला उद्यमियों 800 मास्क तथा नगर परिषद चांचौडा अंतर्गत 09 महिला उद्यमियों द्वारा 1800 मास्क बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 75 महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित 15000 सूती मास्क निर्मित की गयी हैं, कि 1,65,000 रूपये राशि राज्य शासन द्वारा सीधे संबंधित महिला उद्यमियों के बैंक खाते में डाली जाए