गुना । खरीफ वर्ष 2018 की फसल बीमा की राशि बीमित कृषकों के खातों में पहुंच गयी है। इस आशय की जानकारी में उप संचालक कृषि श्री अशोक उपाध्याय ने बताया कि जिले में 9421 संबंधित कृषकों के खातों में 18 करोड़ 71 लाख रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में आज एक मई 2020 को प्रेषित कर दी गई है। यह 12440 हेक्टेयर फसल क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा कंपनी से प्राप्त दावा की राशि है। जो संबंधित कृषकों के खातों में प्रेषित की गई है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि किसानों के खातों में प्रेषित करने उपरांत प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों के संबंधित कुछ कृषकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात भी की गई। इनमें गुना जिले की बिसोनिया के धर्मेंद्र पुत्र श्री भैयालाल एवं श्री रामचरण पुत्र सुंदरलाल शामिल रहे। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उक्त दोनों से चर्चा की गयी तथा कोविड-19 के मद्देनजर कुशलक्षेम भी पूछी। चर्चा के दौरान उन्होंने उक्त कृषकों से यह भी जाना की 2018 की फसल बीमा की राशि मिलने से वे खुश तो हैं, तो उक्त दोनों ने अपनी खुशी जाहिर की। कृषक धर्मेन्द्र पुत्र श्री भैयालाल के खाते में फसल बीमा 1 लाख 13 हजार 108 रुपए तथा रामचरण पुत्र श्री सुंदरलाल के खाते में 84,855 फसल बीमा की राशि पहुंचने एवं प्रदेश के मुखिया से बात होने पर वे बहुत खुश दि