गुना । कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों एवं नगरी निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा है कि उनके क्षेत्रांतर्गत बिना सूचना के आने वाले व्यक्तियों की जानकारी पाने के लिए अपना सूचना तंत्र विकसित करें। ग्राम स्तर पर निगरानी समितियां गठित हो तथा प्रत्येक क्वारेंटाइन किए गए व्यक्ति का प्रतिदिन प्रातः 09:00 बजे एवं शाम 05:00 बजे स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित रहे। उन्होंने बिना सूचना के आने वाले व्यक्तियों की निगरानी और जानकारी समय पर नहीं देने तथा सही मॉनिटरिंग नहीं होने पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त की तथा कमियां दूर करने सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विश्वनाथ कोविड-19 के कारण प्रभावशील लॉकडाउन के तृतीय चरण में दी गई ढील के कारण सुरक्षा की दृष्टि से पड़ने वाले प्रभावों की समीक्षा करने आयोजित राजस्व एवं पुलिस विभाग के समन्वय बैठक में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, अपर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल सहित जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा के मानकों का पूर्णत: पालन किया जाए। इसमें लापरवाही, अनदेखी और त्रुटि नही हो, सभी सुनिश्चित करें और आपस में समन्वय सुनिश्चित करें। उन्होंने कड़ी चेतावनी भी दी कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्ति द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने पर संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाए। धारा 144 अंतर्गत लगे प्रतिबंधों का पूर्णत: पालन हो। दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग हो तथा ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर उपलब्ध रहे। नागरिकगण मास्क लगाएं तथा सार्वजनिक स्थलों पर कोई थूके नहीं। इस उद्देश्य से पर्याप्त जन-जागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाए तथा यह संदेश निचले स्तर तक पहुंचे। उन्होंने उल्लंघनकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई करने राजस्व, पुलिस, जनपदों एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने जिले में शराब कि दुकानों के खुलने के मद्देनजर बचाव एवं सुरक्षा के मानकों का पालन करने हेतु निगरानी करने, जीवन शक्ति योजना से महिलाओं को रोजगार दिये जाने की समीक्षा की तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों कि पुख्ता सूचना के लिए ग्राम स्तर पर निगरानी समिति का गठन कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने समस्त अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली परिस्थितियों का पूर्व आंकलन कर स्थिति नियंत्रण में रखने, लापरवाही नहीं करने, सब कुछ अधीनस्थों के भरोसे नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं होने पर वह बड़ी हो जाती हैं और परेशानी का सबब बनती हैं। इस हेतु उन्होंने सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने और सतर्क रहने की समझाइश दी।