गुना । जिले में वर्ष 2020 तेंदुपत्ता सीजन में 27300 मानक बोरा तेंदुपत्ता 18 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से संग्रहण कराया जाना लक्षित है। तेंदुपत्ता संग्रहण का कार्य अनुमानित 300 फडों पर किया जाएगा। तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य में अनुमानित 36000 से अधिक तेंदुपत्ता संग्राहक परिवार संग्रहण का कार्य करेंगे। तेंदुपत्ता संग्रहण 10 मई 2020 के आस-पास तेंदुपत्ता पकने एवं मौसम की अनुकूलता-प्रतिकूलता को देखते हुए प्रारंभ किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी में वनमण्डलाधिकारी श्री आर.सी. विश्वकर्मा ने बताया कि इस वर्ष तेंदुपत्ता संग्राहकों को 2500 रूपये राशि मानक बोरा अर्थात 250 रूपये राशि प्रति सैकड़ा के मान से फड़ों पर तेंदुपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान कराया जाएगा। तेंदुपत्ता संग्रहण के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का नियम पालन कर तेंदुपत्ता संग्रहण कराया जाएगा। फड़ पर आने वाले प्रत्येक तेंदुपत्ता संग्राहक को लाईन अथवा गोल घेरे में खड़े होकर पत्ता फड़ पर देना होगा एवं मुंह को मास्क, गमछा अथवा तोलिया से ढंकना होगा तथा फड़ों पर साबुन से हाथ धोना अनिवार्य होगा।