गुना । जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमति ज्योति बघेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रबि विपणन वर्ष में शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त 68 खरीदी केन्द्रों में प्रारंभ है। जिले में अब तक 11910 कृषकों का कुल 73309 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी केन्द्र में उपार्जित हुआ है। इस दौरान उपार्जित गेहूं 55220 मीट्रिक टन का परिवहन गोदामों तक किया जा चुका है।