गुना । डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्रीमति सोनम जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 27 मार्च 2020 से 02 मई 2020 तक नगरीय निकाय गुना, नगरीय निकाय राघौगढ़, नगर परिषद आरोन, नगर परिषद चांचौडा तथा नगर परिषद कुंभराज में सूखे सामान के 11864 तथा पके सामान के 417920 पैकेट का वितरण किया गया है।
दी गई जानकारी अनुसार नगरीय निकाय गुना में सूखे सामान के 4715 तथा पके सामान के 321374 पैकेट, नगरीय निकाय राघौगढ़ में सूखे सामान के 3317 पैकेट, नगर परिषद आरोन में सूखे सामान के 344 पैकेट, पके सामान के 16531 पैकेट, नगर परिषद चांचौडा में सूखे सामान के 2612 पैकेट, पके सामान के 31677 पैकेट तथा नगर परिषद कुंभराज में सूखे सामान के 876 पैकेट एवं पके सामान के 48338 पैकेट वितरित किए गए हैं।